India vs New Zealand Test: बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टेस्ट का पहला दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया था। दूसरे दिन आज पूरी टीम 46 रन बनाकर ढेर हो गई। अपनी सरजमीं पर टेस्ट पारी में भारत का ये सबसे कम स्कोर है। एशिया में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए।

मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए और 4 विकेट विल ओराउर्की को मिले।

यह टेस्ट में भारत का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी। वहीं, 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह टेस्ट में ओवरऑल किसी द्वारा 10वां न्यूनतम स्कोर है।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत कर भारत पर बढ़त हासिल कर ली है। ताजा समाचार मिलने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेवोन कॉनवे 61 रन और विल यंग 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि कप्तान टॉम लाथम 15 रन बनाकर आउट हुए हैं। टॉम लाथम का विकेट कुलदीप यादव को मिला.