t-20-match

एक दिवसीय श्रंखला 4-1 से जीतने के बाद आज टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में टी-20 सीरीज का पहला मैच  खेला  अति आत्मविश्वास में डूबी टीम इंडिया अपना पहला टी-20 मुकाबला 80 रन से हार गई।

आज टीम इंडिया का प्लेयिंग 11 भी समझ से परे रहा। टीम इंडिया ने आज के मैच में 3-3 विकेट कीपरों को जगह दी। गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद दो ही तेज गेंदबाजों को टीम में जगह मिली। शायद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ज्यादा ही हलके में ले लिया। आज टीम इंडिया को विराट कोहली और बुमारा की कमी खली।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सेइफेर्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से मात्र 43 गेंदों में 84 रण कूट डाले आइल अलावा कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन ने 34, 34 रनों का योगदान दिया।

220 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा 1 रण के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने कुछ अछे शोर्ट खेले लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 29 रनों पर चलते बने। उसके बाद तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। और पूरी टीम 19।1 गओवर में 139 रनों पर आउट हो गई। इस प्रकार टीम इंडिया अपना पहला टी-20 मैच 80 रनों से हर गई। टीम इंडिया की ओर से एमएस धोनो ने सर्वाधिक 39 रण बनाये।

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट में अद्भुत कारनामा: एक मैच में ठोक डाले दो-दो दोहरे शतक