indian-test-team-announced

नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी 2 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ख़राब फॉर्म से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार टेस्‍ट टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम इंडिया के वनडे और टी-20 स्पेसिलिस्ट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि हिट मैन रोहित शर्मा को केएल राहुल की जगह टेस्ट में ओपनिंग के लिए उतारा जायेगा, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल होंगे।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों के नाम हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं। जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा तथा मोहम्मद शमी पर रहेगा।

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल।