Ahmad-Nabi

नई दिल्ली: यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 में खेले जा रहे 10-10 ओवर के एक मैच में सलामी बल्लेबाज अहमद नबी ने मात्र 28 गेंदों में शतक लगाकर सनसनी फैला दी। यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के सातवें लीग मैच में डरेक्स क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अहमद नबी ने मात्र 28 गेंदों में शतक जड़ते हुए विपक्षी टीम की हालत पतली कर दी। अहमद नबी ने अपनी इस तूफानी पारी में 14 छक्के और 5 चौके ठोक डाले। यूरोपियन क्रिकेट लीग के पहले सीजन का यह पहला शतक था।

अहमद नबी ने अपनी इस पारी में दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए। अहमद नबी ने इस पारी में कुल 30 गेंदों का सामना किया। नबी 30 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए। नबी की इस तूफानी पारी की बदौलत डरेक्स क्रिकेट क्लब टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना पाई। डरेक्स क्रिकेट क्लब ने इस मैच में 95 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। तीन दिनों के इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी आज यानी 31 जुलाई को खेला जाना है।