नोएडा : स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माता पार्वती देवी ट्रस्ट एवं उत्तराखंड जनमोर्चा के सहयोग से आयोजित टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज नोएडा स्टेडियम में सफल समापन हो गया।
16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की 40 क्रिकेट टीमें भाग लिया। रविवार (20 नवंबर 2022) को नोएडा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीएचपीएल की टीम ने फ्यूचर एकेडमी को 7 विकेट से हराकर नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्र नारायण चांसलर हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा, विशिष्ट अतिथि बासुकी फाउंडेशन के संस्थापक पीएन शर्मा, स्व. वीरेन्द्र सिंह राणा की धर्मपत्नी एवं देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती सुधा राणा द्वारा टूर्नामेंट की विजेता तथा उप विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की स्मारिका युवा उड़ान का भी विमोचन किया गया।
आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्यूचर एकेडमी एवं टीएचपीएल के बीच नोएडा क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया। जिसमे फ्यूचर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। परन्तु टीएचपीएल के कप्तान हरीश नेगी की शानदार गेंदबाजी के आगे फ्यूचर एकेडमी लड़खड़ाती नजर आई। एक समय फ्यूचर एकेडमी मात्र 24 रनों के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खोकर मुसीबत में आ गयी थी। जिनमे से तीन महत्वपूर्ण विकेट कप्तान हरीश नेगी ने चटकाए। हालाँकि सिद्धांत डोभाल (28 रन), एकांश डोभाल (16 रन), शुभम (12 रन) तथा विनय (12 रन) की छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत टीम कुछ सम्मानजनक स्कोर बनाने के कामयाब रही। परन्तु अंतिम ओवरों में मात्र 5 रनों के अंदर 4 विकेट गिरने से फ्यूचर एकेडमी की पूरी टीम 19.4 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी। कप्तान हरीश नेगी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।
जवाब में टीएचपीएल की टीम ने गोल्डी और अंकित बिष्ट की शानदार परियों की बदौलत मात्र 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 102 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्ज़ा किया। गोल्डी ने 47 गेंदों में 49 तथा अंकित बिष्ट ने 34 गेंदों में 32 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। हालाँकि फ्यूचर एकेडमी की ओर से भी सदी हुई गेंदबाजी हुई। परन्तु गेंदबाजों को फील्डरों का साथ नहीं मिला। फ्यूचर एकेडमी के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक लगातार तीन आसान से कैच टपकाए। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
टूर्नामेंट की विजेता टीम टीएचपीएल को शानदार चमचमाती ट्राफी के साथ एक लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। वहीँ टूर्नामेंट की उप विजेता टीम फ्यूचर एकेडमी ट्राफी के साथ 61 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बॉलर का अवार्ड युवा तेज गेंदबाज आकाश रावत को मिला। जबकि फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब हरीश नेगी को दिया गया।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला देखने के लिए उत्तराखंड समाज की विभिन्न हस्तियाँ शामिल रही। जिनमे मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्र नारायण चांसलर हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय दरमोड़ा, विशिष्ट अतिथि बासुकी फाउंडेशन के संस्थापक पीएन शर्मा, स्व. वीरेन्द्र सिंह राणा की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा राणा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्ड़ियाल, गढ़वाल हितेशणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, उत्तराखंड जन मोर्चा के अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, आप नेता एवं गढ़वाली-कुमाउनी-जौनसारी भाषा एकेडमी के उपाध्यक्ष कुलदीप भडारी, देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, लायंस क्लब नोएडा की चेयरमैन सीमा रावत, पर्वतीय न्यूज़ के संपादक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वेदवाल, महावीर प्रेसिडेंट गढ़वाल सदन, संजय चौहान, हरीश असवाल, प्रताप थलवाल, मंजू रतूड़ी, रोशनी चमोली, शशि नेगी, विजय लक्ष्मी नौटियाल, बॉबी ढौंडियाल, कमल एस बागड़ी, राम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।