angelo-perera

श्रीलंका के बल्लेबाज ने एक क्रिकेट जगत में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। एक ऐसा कारनामा जो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाए। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने एक मैच में दो-दो दोहरे शतक ठोक डाले। यानी इस बल्लेबाज ने मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक लगाये।

200 साल के क्रिकेट इतिहास में यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक लगाये हों। इससे पहले यह कारनामा आज से करीब वर्ष 1938 में ऑर्थर फैग ने केंट के लिए बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों में 244 और 202* की पारियां खेली थीं।

और अब कई दशकों बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कोलंबो में सुपर 8 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टायर ए के चार दिवसीय मैच में 201 और 238 रनों की दो दोशतकीय परियां खेलकर इतिहास रच दिया। एंजेलो परेरा ने यह कारनामा नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए चार दिन के मुकाबले में किया। एंजेलो परेरा प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक लगाने वाले दो सौ साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:

नोएडा में दिन दहाड़े बदमाशों ने BMW कार सवार युवक को गोली मारी