UNDER-19-ASIA-CUP-CHAMPION

नयी दिल्ली: कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर 7वीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है।

शनिवार को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही, मात्र 8 रन के योग पर भारत ने 3 बहुमूल्य विकेट गवां दिए थे। इसके बाद कप्तान ध्रुव जुरेल और शाश्वत रावत ने कुछ हद तक पारी को संभाला ध्रुव जुरेल ने 57 गेंद पर 33 रन की पारी खेली जबकि शाश्वत रावत ने 19 रन बनाए इसके अलावा करण लाल ने 43 गेंद पर 37 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

लों स्कोरिंग फाइनल मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में मात्र 106 रन पर सिमट गई। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत की गेंदबाजी के आगे धराशायी हो गई और मात्र 33 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से 18 साल के बाएं हाथ के स्पिनर अंकोलेकर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा आकाश सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर तीन विकेट लिए। सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल को एक-एक विकेट मिला। अथर्व अंकोलेकर को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।