देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए आज (16 सितम्बर 2019) से उत्तराखंड की अंडर-16 टीम के लिए पंजीकरण एवं ट्रायल की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अंडर-16 टीम के लिए खिलाड़ियों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए 300 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। सीएयू ने खिलाड़ियों से आयु संबंधी गाइडलाइन के आधार पर ही आवेदन करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि जिस किसी के दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजीकरण के बाद ट्रायल प्रक्रिया शुरू होगी। गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के खिलाडियों के लिए पंजीकरण तथा ट्रायल की तिथि व स्थान अलग-अलग निर्धारित किए हैं।
गढ़वाल मंडल में पंजीकरण एवं ट्रायल की प्रक्रिया कार्यक्रम निम्न है
16 व 17 सितंबर को सीएयू कार्यालय (राजपुर रोड) में पंजीकरण
18 से 21 सितंबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर (देहरादून) में पंजीकरण व ट्रायल
कुमाऊं मंडल में पंजीकरण एवं ट्रायल की प्रक्रिया कार्यक्रम निम्न है
16 व 17 सितंबर को हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी (काशीपुर) में पंजीकरण
18 से 20 सितंबर तक हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी (काशीपुर) में पंजीकरण व ट्रायल
फाइनल ट्रायल 22 से 24 सितंबर तह दून क्रिकेट एकेडमी (कुआंवाला) देहरादून में होगा
पंजीकरण करने के लिए निर्धारित नियम:
- खिलाड़ी एक सितंबर 2003 के बाद पैदा हुआ हो।
- जन्म प्रमाणपत्र की अवधि पंजीकरण से दो साल पहले का कंप्यूटराइज्ड हो।
- वर्तमान स्कूल की अंतिम तीन एकेडमिक साल की प्रिंसिपल से सत्यापित अंकतालिका।
- स्कूल छोड़ने या 10वीं कक्षा न कर पाने पर स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापित अंतिम कक्षा की अंकतालिका व टीसी।
आवश्यक जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं :
सीएयू की ओर से खिलाड़ियों की पंजीकरण सम्बन्धी सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गढ़वाल मंडल के लिए 9536682287 पर सुनील कुमार चौहान एवं कुमाऊं मंडल में 9758851484 पर दीपक मेहरा से संपर्क कर सकते हैं।