nivedita-karki junior boxing champion

पहाड़ की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के साथ साथ देश का नाम भी ऊँचा कर दिया है. स्वीडन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने स्वर्ण पदक जीतकर कमाल कर दिया है। स्वीडन के बोरोस में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण अपने नाम किया. निवेदिता ने 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में आयरलैंड की मुक्केबाज कैरलैग मारिया को 5-0 से पराजित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। निवेदिता ने इससे पूर्व सितंबर 2019 में रोहतक, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46 से 48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और सितंबर 2018 में नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46से 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। निवेदिता ने पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्‍लॉक के दूरस्थ और दुर्गम गांव रणुवा की निवासी हैं। उनके पिता बहादुर सिंह कार्की वर्तमान में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नई दिल्ली में इमीग्रेशन ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं।