Marathon runner Vinay Shah

नोएडा: बीते दिनों चंडीगढ़ स्टेडियम में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI)  के तत्वाधान में “टफ मैन इंडिया” द्वारा आयोजित “24 घंटे स्टेडियम रन” में इंडियन सॉइल में लगातार 24 घंटे दौड़कर 222.05 किलोमीटर का फासला तय कर ‘टफमैन’ का खिताब जीतने वाले उत्तराखंड के धावक विनय शाह आगामी 26-27 अक्टूबर को फ्रांस के एलवी शहर में होने वाली अंतरष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के रहने वाले विनय शाह वर्तमान में दिल्ली के नजफगढ़ में रहते हैं। विनय शाह पिछले कई सालों से दिल्ली व देश के अन्य भागों के साथ-साथ विदेशों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न मैराथन प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं। पिछले कुछ सालों से वह टफमैन परिवार से भी जुड़े हैं। विनय शाह ने साल 2018 में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के भारतीय दल के सदस्य के रूप में क्रोशिया में हिस्सा लिया था। जहां पर उन्होंने 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 9 घण्टे 44 मिनट में पूरी करी थी। इससे पहले जुलाई 2018 में विनय शाह ने दुनिया की मशहूर व सबसे पुरानी कठिनतम मैराथनों में से एक “साउथ अफ्रीका की कॉमरेड मैराथन” में 90.184 KM की अपनी दौड़ 8:33:58 (आठ घण्टे तैतीस मिनट और अठावन सेकेंड्स) में पूरी की थी। इस प्रतियोगिता में भी विनय शाह 161 भारतीय कॉमरेड मैराथन धावकों में टॉप तीन में रहे थे। इस कॉमरेड मैराथन की विशेषता यह है कि ये दौड़ सालाना वैकल्पिक रूप से डरबन से “रन” इसमें 1 साल डरबन शहर से सेंट पीटर्सबर्ग शहर की तरफ जाना और अगले साल “डाउन रन” यानि सेंट पीटरबर्ग से डरबन की तरफ आना के वैकल्पिक रूप से बदलती है।आपको याद दिला दें कि विनय शाह ने साल 2017 में भी कॉमरेड मैराथन में हिस्सा लिया था जिसमे वो डरबन से पीटर्सबर्ग की तरफ यानि उचाई की तरफ लगभग 91 किलोमीटर दूरी दौड़े थे। कॉमरेड मैराथन दुनिया की सबसे बडी अल्ट्रा-मैराथन (90।12 किलोमीटर लंबी) मैराथन है। कॉमरेड एक दक्षिण अफ़्रीकी संस्थान है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडी-स्पिंग चुनौती के लिए मान्यता प्राप्त है और यह हजारों प्रतिभागियों के बीच काम करता है।पूर्व में विनय शाह ने एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन (21 किलोमीटर दूरी) 1:33:00 (एक घण्टे तैतीस मिनट) में पूरी कर चुके हैं और IDBI फुल मैराथन (41 किलोमीटर की दूरी) 3:32:00 (तीन घण्टे बतीस मिनट) में पूरी की है। साल 2018 में ही विनय शाह ने बेंगलुरु, हिमाचल और लेह लदाख में 6 से 12 घण्टों की अलग-अलग टफमैन प्रतियोगिता के अंतर्गत 50 से 110 किलोमीटर की दौड़ो में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:

रनिंग के उत्तराखंडी बादशाह विनय शाह ने लगातार 24 घंटे दौड़कर बनाया अद्भुत कीर्तिमान