team-india-beat west indies

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का तक का सफ़र अजेय रहा है. टीम इंडिया के अब तक खेले 6 मैचों में 5 जीत और 1 ड्रा के साथ कुल 11 अंक हालिस किये हैं. और वह अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है. इसके साथ टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने के बहुत करीब पहुँच चुका है. टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड के साथ अपने मैच खेलने हैं. बस एक और जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल स्थान पक्का हो जायेगा.

मैनचेस्टर में खेले गए आज के मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 268 रन बनाये. विराट कोहली ने 72 और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 तथा केएल राहुल ने 48 रनों की पारी खेली. 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे असहाय नजर आई। और 34.2 ओवरों में मात्र 143 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया में वेस्टइंडीज पर 125 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी 6.2 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमारा ने 6 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए. चाहल ने 2 और हार्दिक पांड्या एवं कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.

इस मैच में आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने अपनी पारी का 37वां रन बनाते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार बनने वाले भारत के तीसरे जबकि विश्‍व के 12वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 417 पारियों में अब तक कुल 20 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। जबकि दुनिया के महानतम बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियों का सहारा लिया था। भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) यह कारनामा कर चुके हैं।

टीम इंडिया का स्कोरकार्ड                                                                   268/7 (50 ओवेर्स)

बल्लेबाजRB4s6sSR
लोकेश राहुल b जेसन होल्डर48646075.00
रोहित शर्मा c साई होप b केमर रोच18231178.26
विराट कोहली* c सब b जेसन होल्डर72828087.80
विजय शंकर c साई होप b केमर रोच14193073.68
केदार जाधव c साई होप b केमर रोच7101070.00
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद56613291.80
हार्दिक पांड्या c एलन b शेल्डन कॉटरेल463850121.05
मोहम्मद शमी c साई होप b शेल्डन कॉटरेल02000
कुलदीप यादव: नाबाद01000