icc-world-cup-2019

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में कल खेले गए आखिरी दोनों मुकाबले भारतीय फैन्स के मन मुताबिक रहे। कल पहला मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के शानदार शतकों की बदौलत आसानी से जीत लिया। जिसके बाद टीम इंडिया 15 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुँच गई। अब बारी थी दूसरे मुकाबले की, जो अब तक अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय फैन्स दुआ कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया हार जाए। ताकि टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप स्थान पर काबिज हो जाए। जिससे टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपेक्षाकृत हल्की टीम न्यूज़ीलैंड से खेलना पड़ेगा। और हुआ भी ऐसा ही, आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान फॉफ डू प्लेसी के शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ऑस्ट्रेलिया टीम 49.5 ओवरों में 315 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर ने 122 रनों की बढ़िया पारी खेली।

इसके साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में 15 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गई। जिस वजह से विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को टीम इंडिया और चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच से होगा। जबकि 11 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल न. 2 टीम ऑस्ट्रेलिया और न. 3 टीम इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा।

टीममैचजीतेहारेड्रापॉइंट्सनेट रन रेट
भारत971115+0.809
ऑस्ट्रेलिया972014+0.868
इंग्लैंड963012+1.152
न्यूजीलैंड953111+0.175
पाकिस्तान953111-0.43
श्रीलंका93428-0.919
दक्षिण अफ्रीका93517-0.03
बांग्लादेश93517-0.41
वेस्टइंडीज92615-0.225
अफगानिस्तान90900-1.322

 

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में रचा इतिहास, टीम इंडिया की श्रीलंका पर शानदार जीत