himma-das

नई दिल्ली: देश की युवा स्प्रिंटर 19 वर्षीय हिमा दास का एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन जारी है। हिमा दास ने बीते 2 जुलाई से अब तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्प्रधाओं में देश के लिए 15 दिनों के भीतर चार स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बुधवार को 200 मीटर स्पर्धा में 23.25 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह उनका चौथा स्वर्ण पदक है।

असम की रहने वाली युवा एथलीट हिमा दास का राज्‍य इन दिनों बाढ़ से जूझ रहा है. हिमा ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर बाढ़ से जूझ रहे अपने राज्य के लोगों की मदद की के लिए अपील की थी. यही नहीं उन्‍होंने भी अपनी आधी सैलेरी भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दे दी थी।

15 दिनों के भीतर हिमा दास के 4 गोल्ड मेडल 

पहला गोल्ड: 2 जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दूसरा गोल्ड: 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में हिमा ने 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक जीता।

तीसरा गोल्ड: 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में हिमा दास ने 200 मीटर रेस में एक बार फिर 23.43 सेकेंड का समय निकल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

चौथा गोल्ड: 17 जुलाई (बुधवार) को चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हिमा दास ने 200 मीटर स्पर्धा में 23.25 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता.