शाहदरा। दिनांक 19 अगस्त 2025 को श्री मनीष गुप्ता जी का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। यह समाचार सुनकर सभी स्तब्ध रह गए। वे स्वभाव से अत्यंत मिलनसार, बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करने वाले तथा छोटे-बच्चों से स्नेहपूर्वक व्यवहार करने वाले व्यक्ति थे।
श्री गुप्ता जी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और भारतीय जनता पार्टी, शाहदरा जिला के आई.टी. संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। धार्मिक कार्यों में भी उनकी गहरी रुचि थी, जिसके कारण वे श्री बालाजी रामलीला कमेटी (पंजी.) में उप लीला मंत्री के पद पर कार्यरत थे।
उनकी कुशलता और बुद्धिमत्ता को देखते हुए शॉपकीपर्स वेलफेयर मार्केट एसोसिएशन (सरकुलर रोड, शाहदरा) ने उन्हें महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिस पद पर वे पिछले 25 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे थे। इसके अतिरिक्त वे धार्मिक सेवा संगठन, सरकुलर रोड, शाहदरा के संस्थापक भी थे।
कम आयु में इतने पदों पर सेवा करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी। उनके अचानक चले जाने से एक ऐसी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति लगभग असंभव है।
इस दुःखद घटना से उनके पिता श्री जय गोपाल गुप्ता जी (प्रख्यात सामाजिक सेवी) और माता श्रीमती कौशल गुप्ता जी को गहरा आघात पहुँचा है। छोटे भाई श्री सिद्धार्थ बंसल इस स्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी श्रीमती पिंकी गुप्ता और पुत्र गव्यांश बंसल पर तो मानो वज्रपात हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी का कार्यक्रम रविवार, दिनांक 31 अगस्त 2025 को शिक्षक सदन, सूरजमल विहार, दिल्ली-110092 में किया जाएगा।
हवन (निवास स्थान): प्रातः 8:00 बजे
ब्रह्मभोज (शिक्षक सदन): दोपहर 12:00 बजे
श्रद्धांजलि एवं रस्म पगड़ी (शिक्षक सदन): दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक
हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इस दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति