Bike Will Stop As Soon As The Helmet Is Removed

उत्तरप्रदेश के सीतापुर शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के 10वीं के छात्र अरुण कुमार ने एक ऐसा अनोखा हेलमेट बनाया है, जिसको पहनते ही बाइक खुद ब खुद स्टार्ट हो जाएगी और हेलमेट उतारते ही बाइक का इंजन खुद ही बंद हो जाता है।

दरसल अरुण कुमार ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो हेलमेट में फिट है और कमाल ये कि यह डिवाइस हेलमेट में पहनने के बाद ही एक्टिव होती है, और उसके बाद ही बाइक स्टार्ट होकर सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार होती है। इस डिवाइस लगे हेलमेट पहनने से बड़ा एक्सीडेंट होने से बचा जा सकेगा।

अरुण कुमार ने बताया कि हेलमेट के अंदर लगे पुश में हेलमेट पहनने के बाद करंट आ जाता है और रिले एक्टिव होते ही बाइक स्टार्ट होने के लिए तैयार हो जाती है। इस हेलमेट की खासियत यह है कि इसे सिर से उतारते ही बाइक अपने आप बंद हो जाती है। पहनने पर बाइक को स्टार्ट किया जा सकता है।

अरुण ने कॉलेज में लगने वाली प्रदर्शनी में इसका प्रदर्शन किया था। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसकी सराहना की थी। इस डिवाइस को प्रदेश लेवल पर भी दिखाकर नई तकनीक इजाद करने का आश्वासन भी दिया था।

छात्र अरुण का कहना है कि यह सेंसर वाला हेलमेट अगर मार्केट में और गाड़ी की कंपनियां उतार दे तो आए दिन हो रहे सड़क हादसे कम हो सकते हैं।

छात्र अरुण ने बताया कि उसने इस डिवाइस को बनाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया था। इसके बाद ही उसने प्रेरणा लेकर और कई दूसरे लोगों की मदद से इस डिवाइस को तैयार किया है।