essel tower greater noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट में एक टावर की लिफ्ट में छात्रों के फंसने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट स्थित एसएल टावर की लिफ्ट में 12 छात्र फंस गए। जिसके बाद छात्रों ने शोर मचाया। हैरानी की बात है कि इस दौरान लिफ्ट का अलार्म भी काम नहीं कर रहा था। जिसके बाद छात्रों ने फोन कर अपने फंसने की सूचना दी, तब कहीं जाकर पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट स्थित एसएल टावर के 4th फ्लोर में एक कोचिंग संस्थान में नीट आदि की तैयारी कर रहे छात्र शुक्रवार रात लगभग 8 बजे कोचिंग लेकर लौट रहे थे। 12 छात्र चौथी मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में दाखिल हुए थे। इसी दौरान लिफ्ट खराब होकर बीच में रुक गई। लिफ्ट में फंसने पर छात्रों ने शोर मचाया और अलार्म बजाने का प्रयास किया। लेकिन वह काम नहीं कर रहा था।

जिसके बाद लिफ्ट में फंसे छात्रों ने मोबाइल से कॉल कर कोचिंग सेंटर के शिक्षक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद टीचर ने पुलिस और मेंटीनेंस कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद टेक्नीशियन भी पहुँच गए । कुछ देर के प्रयास के बाद छात्रों को लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक छात्र लिफ्ट में फंसे रहे। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ।

बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे सभी छात्रों को लिफ्ट से बाहर निकाल दिया गया है।