गाजियाबाद : रोटरी क्लब ऑफ वैशाली द्वारा सरस्वती स्कूल राजनगर गाज़ियाबाद मे आज एक बार फिर करीब 200 छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच (अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श) के बारे मे जानकारी दी गयी। इस मौके पर आरती सबरवाल ने बच्चों को गुड टच बैड टच टच के बारे में विस्तार से समझाया व उन्हें जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि समाज में आज भी कुछ ऐसे बुनियादी मुद्दे अछूते हैं, जिस ओर समाज से कोई ध्यान नहीं देता है। बच्चे भय से घर पर नहीं बोलते हैं, और मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार आज भी निरन्तर हो रहे है।
जिसमे उनका बचपन तनाव व घुटन मे गुजर रहा है। रोटरी क्लब वैशाली द्वारा गुड टच बैड टच के माध्यम से बच्चो को जागरूक कर बड़े स्तर पर अभियान निरन्तर जारी है। ताकि बच्चो से बात उनके साथ होने वाले इस तरह के कृत्यों पर कुछ हद तो लगाम लगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली की टीम से आरती सबरवाल, रजनी जोशी, गीतिका आदि उपस्थित रही।