ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 के डी-पार्क में फव्वारे के गड्ढे में जमा बारिश के पानी में डूबने से एक 6 साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पार्क में बने फाउंटेन में पानी भर गया था, जिसमें बच्चा खेल खेल में नहाने चला गया। मगर गहराई का अंदाजा न लगने के कारण फाउंटेन के गड्ढे में गिरने के बाद उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान डी-297 पी-3 निवासी पृथ्वी (6) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पार्क में जलभराव और सुरक्षा के अभाव पर प्राधिकरण के खिलाफ नाराजगी जताई।
मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले सुभाष अपनी पत्नी रूचि के साथ सेक्टर के डी ब्लॉक के मकान संख्या-297 में रहते हैं। पति-पत्नी दोनों सेक्टर में धोबी का काम करते हैं। दोनों पार्क के पास ही अपना काम कर रहे थे। वहीं, उनका बच्चा डी पार्क के पास जमा बारिश के पानी में नहा रहा था। पार्क में फव्वारे के आसपास पानी काफी था, जिसकी जानकारी बच्चों को नहीं थी। इसी दौरान पृथ्वी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। डायल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए बच्चे को पानी से बाहर निकाला। बेहोश हालत में ही बच्चे को तत्काल यथार्थ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बच्चे के परिवार को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय लोगों ने डी-पार्क में सुरक्षा के अभाव पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पार्क में जलभराव आम समस्या है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पहले से चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी, गुंजा सिंह का बयान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी, गुंजा सिंह ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि P-3 के पार्क में बने फाउंटेन में डूबने से बच्चे की मौत की घटना से प्राधिकरण आहत है। “यह घटना बहुत दुखद है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”