garhwal sabha meerut nauchandi mela

मेरठ: मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में इस बार उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक दिखानों को मिलेगी. उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के पटेल मंडप में इस बार गढ़वाल सभा का सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 जून रात 9:00 से 11:00 तक आयोजित किया जाएगा।

अपर नगर आयुक्त द्वारा आज गढ़वाल सभा के वरिष्ठ सदस्यों को नौचंदी मेले में उत्तराखंड का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु पत्र दिया गया. जिसमें कार्यक्रम की तिथि व समय को निश्चित कर दिया गया है। आज नगर आयुक्त से मिलने वालों में गढ़वाल सभा के महामंत्री विजेंद्र ध्यानी, उपाध्यक्ष वीर सिंह रावत डॉ. आलम सिंह पवार, सतीश नेगी आदि मौजूद रहे।