Lucknow Acid Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में एक छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। घटना आज सुबह 8 बजे की है। जब छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ नीट की काउंसलिंग के लिए जा रही थी। छात्रा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चौक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी व्यापार एवं मंडल के पदाधिकारी की 22 वर्षीय बेटी बुधवार सुबह करीब आठ बजे लोहिया पार्क के पास मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी। इसी बीच एक युवक उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत की और वहां से चला गया। परन्तु चंद मिनटों बाद युवक वापस लौटकर आया और छात्रा पर एसिड फेंक दिया। जैसे ही युवक ने लड़की पर एसिड फेंका उसका भाई आगे आ गया जिससे उस पर भी एसिड पड़ गया। पुलिस दोनों भाई-बहन को KGMU लेकर गई। दोनों को प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। छात्रा का भाई KGMU में MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र है। मौके पर आला अधिकारी प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मौजूद हैं। पुलिस सभी पहलू पर जांच में जुटी है।
छात्रा के परिजन की ओर से चौक कोतवाली में शिकायत दी गई है। हमलावर युवक काली टीशर्ट पहने हुए था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जब छात्रा के पास पहुंचा और बातचीत करने का प्रयास किया तो छात्रा ने उसे भगा दिया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक करने वाला युवक हाथ में बैग लेकर आया था। परिजनों के मुताबिक पीड़िता को अमन वर्मा नाम के युवक ने कई बार कॉल किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ नीट की काउंसलिंग के लिए जा रही थी।
दुर्गेश कुमार डीसीपी पश्चिम लखनऊ ने घटना को लेकर बताया कि आज सुबह 8 बजे के आसपास थाना सहादतगंज की रहने वाली एक युवती अपने भाई के साथ थाना चौक स्टेडियम के पास कहीं जाने के लिए खड़ी थी। तभी एक अज्ञात युवक ने इन दोनों पर एसिड फेंका। जिसमें पीड़िता और उसके भाई को चोट आई हैं। दोनों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं। संदिग्ध युवक की तलाश और गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही युवक की गिरफ्तारी की जाएगी।
लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलसा
KGMU के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार ने बताया- लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। जबकि उसके भाई की पीठ का हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दोनों की पट्टी करने के बाद फिलहाल एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।