UP Private School Closed: उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल कल यानी मंगलवार, 8 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे। इसमें सभी सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और यूपी बोर्ड (UP Board) के स्कूल शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सभी समस्त निजी स्कूल संगठनों की ओर से ये फैसला लिया गया है। दरसल आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में बीते 31 जुलाई को हुई घटना के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर निजी स्कूल संचालकों में रोष है। इसके विरोध में यूपी के सभी निजी स्कूल कल यानी आठ अगस्त को बंद रहेंगे। अनऐडिड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर बंदी की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर छात्रा ने विद्यालय में खुदकुशी कर ली। यह घटना अत्यंत दुखद है, लेकिन यह सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है आजमगढ़ का मामला
बता दें कि 31 जुलाई को आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूद गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। छात्रा के माता पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्या और एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। इसी के विरोध में निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना था कि छात्रा के पास मोबाइल मिला था, जब छात्रा से पूछताछ की गई तो वह वह तेजी से स्कूल की तीसरी मंजिल पर चली गई। शिक्षकों ने छात्रा को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पलक झपकते ही तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
वहीँ छात्रा के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद बिना जांच स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी से निजी स्कूल संचालक आक्रोशित हैं। जिसके विरोध में विभिन्न स्कूल संगठनों ने 8 अगस्त को स्कूल बंद रखकर विरोध जताने का ऐलान किया है। बंद के दौरान स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगा और इसकी सूचना पहले ही सभी अभिभावकों को भेजी जाएगी।