Auto Expo 2023: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोमार्ट में चल रही वाहनों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी Auto Expo 2023 का आज दूसरे दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधिवत उद्घाटन किया। ‌11 से 18 जनवरी तक चलने वाला ऑटो एक्सपो दूसरे दिन भी मीडिया, डीलर्स तथा स्पेशल गेस्ट के लिए रहा। शुक्रवार से आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो में प्रवेश शुरू होगा। ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बोलबाला है।

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और एमजी तक की ईवी वाहनों को लांच कर रही हैं। वाहन कंपनियों ने दिखाया है कि भविष्य में किस तरीके की तस्वीर गाड़ियों के रूप में देखी जा सकती हैं। यानी कि आने वाला भविष्य गाड़ियों के रूप में कैसा होगा, इसकी तस्वीर मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, एमजी टोयोटा कंपनी ने दिखाई है। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन वाहन निर्माता कंपनियों ने कई सारे शानदार और हाईटेक फीचर्स वाले वाहनों को पेश किया। एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने दो नई एसयूवी जिम्नी व फ्रांक्स को पेश किया। वहीं एमजी ने भी अपनी नई ईयूनिक 7 को पेश किया है।

इससे पहले आज दोपहर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 मेले का औपचारिक उदघाटन करते हुए कहा कि 2024 के खत्म होने से पहले हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा हो जाएगा। सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। हाइवे का जाल बिछाया जा रहा है। सभी प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए 26 ग्रीन हाइवे बनाए जा रहे हैं। अगले छह माह में ही रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहे हैं। इसका सबसे अधिक फायदा उद्योग जगत को मिलेगा। हम आगामी 5 साल के अंदर ऑटो मोबाइल का हब बनने वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी हमारा इंपोर्ट ज्‍यादा है। इसलिए हमें इंपोर्ट घटाने की आवश्यकता है। हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग रोड सेफ्टी पर ध्यान दें। लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें हो रही हैं। रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें।

अपने मंत्रालय के कामकाज की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा, देशभर में हम सड़क बना रहे हैं, इसलिए लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अब हमें किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनाना है। परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल दोनों के एवरेज एक होंगे। उन्‍होंने कहा, हमारा लॉजिस्टिक कॉस्ट अभी बहुत ज्यादा है, 60% के करीब, लेकिन हमारी कोशिश है इसको सिंगल डिजिट में लाया जाए। उन्‍होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हाइड्रोजन की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है, लेकिन जल्द ही ये 100 रुपये प्रति किलो होगा और हमारा देश जल्द ही एनर्जी का एक्सपोर्टर बनेगा।