विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31, मई 2022 के अवसर पर उड़ान सोसाइटी और धर्म समाज महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष 31 मई को मनाया जाता है, इस वर्ष इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू” है।

जागरूकता अभियान का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राज कुमार वर्मा द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर मुकेश भारद्वाज ने भी हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों जागरूक करके हुए प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि वर्ष 1988 से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। तम्बाकू के कारण प्रतिवर्ष लगभग अस्सी लाख लोग की मृत्यु होती है। साथ ही तम्बाकू सेवन के कारण अन्य रोगों का भी खतरा रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ बाल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनूप कुमार तथा वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अनुज बंसल द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम और उससे बचाव के विषय में बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान उड़ान सोसाइटी के स्वयंसेवियों द्वारा किया तथा महावियालय परिवार के शिक्षकों डॉ. आर एन चक्रवर्ती, डॉ. कमलेश, डॉ. रुकशाना बेगम, डॉ. राजेश, डॉ. दिनेश कुमार गुप्त उड़ान सोसायटी की ओर से सौरभ ठाकुर, नीलम सैनी, कौशल शर्मा, अंकित शर्मा आदि द्वारा भी हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर विद्यार्थियो को जागरूक करते हुऐ नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। महाविद्यालय परिवार के अन्य विद्यार्थियो ने इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा ये शपथ पत्र भी दिया कि वो भविष्य में नशा मुक्त जीवन जीने के लिए तंबाकू का निषेध करेगें तथा दूसरे संबंधित परिवारीजन एवम दोस्तों को भी इससे दूर रहने की प्रेरणा देंगे।