ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ग्रेटर नोएडा आगमन को लेकर क्षेत्र वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्तों के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि कल (10 जुलाई) से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में शुरू होने जा रही बाबा बागेश्वर की श्रीमद् भागवत कथा अब तक की ऐतिहासिक कथा होगी। इससे पहले आज सुबह ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई।
आज सुबह शहर के हैरिटेज गोल चक्कर (वैष्णो देवी मंदिर) के पास से शुरू हुई कलश यात्रा जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान एहतियात के तौर पर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं भारी बारिश के चलते कथा स्थल व उसके आसपास जलभराव हो गया है। इसके चलते भक्तों को परेशानी हो रही है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 10 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 10 जुलाई को शाम 4 बजे से भक्तों को कथा सुनाएंगे। इसको लेकर आयोजकों द्वारा बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। कथा के आयोजन में 10 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च का अनुमान है। बाबा बागेश्वर धाम की कथा के लिए जैतपुर गांव में 200 बीघे में भव्य पंडाल सज गया है। बारिश के मौसम को देखते हुए चार लाख स्क्वायर फीट में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है।
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हालाँकि इस बीच लगातार हो रही बारिश ने आयोजकों को चिंतित कर दिया है। कथा स्थल व उसके चारों तरफ जलभराव हो गया है, लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। भक्तों के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कथा अब तक की ऐतिहासिक कथा होगी।