babu ram paswan mla pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत भाजपा विधायक ने बिजली समस्या को लेकर अपनी ही सरकार को पत्र लिखकर कहा, ‘क्षेत्र के लोगों में रोष है’। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार समेत 12 राज्यों में कई दिनों से बिजली संकट गहराता जा रहा है। गर्मी में नाराज जनता का गुस्सा भी अब सड़कों पर फूटने लगा है। क्षेत्र के लोग अपने-अपने विधायकों से धुआंधार हो रही बिजली कटौती रोकने के लिए गुहार लगा रहे हैं।

जनता के बिजली की समस्या से नाराजगी को लेकर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने इस मामले को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र भी लिखा है। पीलीभीत जिले की पूरनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक बाबूराम पासवान ने अपने क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में भाजपा विधायक पासवान ने कहा है कि बिजली की जबरदस्त कटौती के चलते लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है।

बीजेपी विधायक ने पत्र में लिखा कि माननीय, मंत्री जी मेरी विधानसभा पूरनपुर में बीते कुछ दिनों में विद्युत व्यवस्था अत्यंत खराब हो गई है, जिस कारण जनता में सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। सोशल मीडिया, समाचार पत्र में सरकार के विरोधी लेख निकल रहे है।