Bulldozer-on-illegal-constrction-in-yamuna-aera

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही कालोनाइजर भी सक्रिय हो गए हैं। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में धड़ल्ले से कालोनियां काटी जा रही हैं। इस पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण का बुलडोजर चल पड़ा है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से काटी जा रही तीन कालोनियों में हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।Bulldozer-on-illegal-constrction

कालोनाइजरों द्वारा करीब 40 हेक्टेयर जमीन में कालोनी काटी जा रही थी। अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कालोनी काटे जाने की सूचना पर प्राधिकरण की टीम मंगलवार को झाझर के पास पहुंची और यहां पर एयरो स्पेस, यमुना विहार और अपना घर नाम से कालोनी काटी जा रही है। प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कालोनियों में हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। करीब 40 हेक्टेयर में कालोनी काटी जा रही थी।

बता दें कि अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण की अनुमति के बिना कोई गतिविधि नहीं की जा सकती है। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। झाझर से सटे इलाके में काटी जा रही कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। कालोनी काटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Bulldozer-on-illegal-constrction