SP-MLA-Shahjil-petrol-pump

बरेली से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम चार दिन पहले शहर में ही एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान दे रहे थे। तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि आने वाले दिनों में सीएम योगी का बुलडोजर उनके पेट्रोल पंप पर चलेगा। आखिरकार आज योगी सरकार ने सपा विधायक सहजिल इस्लाम के बरेली स्थित पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चल गया। पल भर में ही पूरा पेट्रोल पंप जमींदोज हो गया। योगी सरकार का बुलडोजर बरेली में सपा विधायक के पंप पर चला लेकिन इसकी धमक अखिलेश यादव तक पहुंची। जो लखनऊ में आज अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे।

यूपी सरकार की ओर से इस कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास किए बनाया गया था। सपा के विधायक शहजील इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 4 दिन पहले विवादित बयान भी दिया था। ‌बता दें कि बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के अकाशपुरम कालोनी स्थित सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के सपा कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि अब सीएम योगी की तानाशाही नहीं चलेगी। अगर वो कुछ बोलेंगे तो हम भी चुप नहीं रहेंगे।

हमारी बंदूक से धुआं नहीं बल्कि गोली निकलेगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद शहजिल इस्लाम के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया था। हिन्दू युवा वाहिनी की मांग थी कि शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं सोमवार को बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। बता दें कि अभी यूपी में कई ऐसे माफिया और अपराधी हैं जो सरकारी जमीनों या अवैध जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं, उनकी भी लिस्ट बननी शुरू हो गई है। जल्द ही उनके बनाए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होगी।