Mangalayatan University

अलीगढ़: मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक लव मित्तल, डा. जावेद वसीम, डा. लुबना अंसारी व चितकारा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व डीन डा. विकास सोलंकी द्वारा लिखित नवीनतम पुस्तक ‘कंप्यूटर नेेटवर्किंग’ का विमोचन हुआ। इस पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने पुस्तक के लेखकों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक छात्रों के लिए मार्गदर्शन का माध्यम बनेगी। इस अवसर पर डा. किशनपाल सिंह, डा. अशोक उपाध्याय, डा. राजेश उपाध्याय आदि थे।

लेखक लव मित्तल ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में कंप्यूटर नेटवर्किंग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। इस पुस्तक को विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे कंप्यूटर नेटवर्किंग के बुनियादी सिद्धांतों और तकनीकों को बेहतर ढंग से समझ सकें। यह पुस्तक तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी, जो छात्रों को कंप्यूटर नेटवर्किंग के विभिन्न पहलुओं को समझने में सहायता करेगी।