'Uttarayni-Makarain Festival organized in Indirapuram

उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2025: पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति इंदिरापुरम द्वारा शिप्रा मॉल मैदान इंदिरापुरम में आयोजित तीन दिवसीय उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2025 का आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सफल समापन हो गया है। महोत्सव के अंतिम रविवार को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक दर्शन फर्स्वाण एवं लोक गायिका ख़ुशी जोशी को सुनने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इससे पहले कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर मुक्यमंत्री धामी ने उत्तरैंणी-मकरैंण महोत्सव में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड की संस्कृति वेशभूषा खानपान और अपनेपन का संगम है। उन्होंने कहा आयोजकों द्वारा हमारी समृद्ध विरासत का संरक्षण कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जाना, सराहनीय है। इस प्रकार के महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत लोक कला लोक संगीत को बढ़ावा देने के साथ उत्तराखंडी प्रवासियों को प्रेम के एक सूत्र में पिरोने का भी कार्य करते हैं। महोत्सव में पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और उत्तराखंडी व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है। जो इन उत्पादों को नई पहचान देंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासियों से उत्तराखंड स्थित उनके पुश्तैनी गांव, पहाड़ों के विकास में सहभागी बनने का आवाहन किया। उन्होंने कहा अपनी पैतृक भूमि में निवेश कर वहां स्वरोजगार, लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर अपनी जन्मभूमि को आगे बढ़ाना है। राज्य सरकार ने प्रवासी भाई बहनों के साथ सम्मेलन कर राज्य के विकास को लेकर भी चर्चा की। पूरे देशभर में रहने वाले हमारे प्रवासी भाई बहन उत्तराखंड आए थे, और उनसे कई विषयों पर मंथन हुआ। प्रवासी उत्तराखण्डियों ने अपने गांव को भी गोद लिया है। जिससे वो उत्तराखंड के विकास में सहभागी बनेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) सुनील शर्मा, वरिष्ट अधिवक्ता संजय दरमोड़ा, सागर रावत, विजय रावत, दिनेश बड़ोला, पी.एन शर्मा, आशीष नेगी, मोहन नेगी, खीम सिंह नेगी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।