CSR Award to NTPC Dadri

NTPC Dadri CSR Award : एनटीपीसी दादरी को सीएसआर के तहत प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन एवं सुधार करने और उल्लेखनीय योगदान के लिए बुधवार को जुलाई ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से एनटीपीसी दादरी की कार्यपालक (सीएसआर) नीधि मेहरा ने लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में  ग्रहण किया।

एनटीपीसी दादरी द्वारा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रमुख सीएसआर कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया, जिसमें एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती ग्रामों के सरकारी स्कूलों में कक्षा भवनों का निर्माण, बालिका सशक्तिकरण मिशन, छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल वितरण, मेधावी छात्र-छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं उनके  स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र का आयोजन शामिल है।

एनटीपीसी दादरी अपने समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी द्वारा गौतमबुद्धनगर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में लगभग 5.5 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गयी है। इस सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था।