Greater Noida News : विभिन्न राज्यों से आये प्रवासियों द्वारा बसाये गये ग्रेटर नोएडा शहर को बने करीब 32 वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लाखों की संख्या में अलग-अलग प्रदेशों के प्रवासी निवासरत हैं। परन्तु अभी तक इस शहर में एक भी सांस्कृतिक भवन नहीं है। जबकि हर समाज के लोग यहाँ समय समय पर अपने अपने सामाजिक/सासंकृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। जिसके लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने शहर के लोगों की इस समस्या को समझते हुए इसके लिए एक पहल की। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में सांस्कृतिक भवन बनाने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के नेतृत्व में संस्था के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सीईओ को शहर में सांस्कृतिक भवन की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सीईओ रवि कुमार एनजी इस मांग को सहस्त्र स्वीकार करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति के लिए इस प्रकार के भवनों का निर्माण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने इस सुझाव के लिए उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। सीईओ रवि कुमार का कहना था कि गोरखपुर में भी उन्होंने एक सांस्कृतिक भवन का निर्माण करवाया है। इसके साथ ही उन्होंने एसीईओ को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
संस्था के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति वर्ष 2016 से शहर में सांस्कृतिक भवन बनवाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन अब तक केवल आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। हालाँकि इस बार समिति के लोग काफी आश्वस्त लग रहे हैं।