Customs officer commits suicide by jumping from 25th floor of Ajnara Lee Garden Society

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसायटी में रहने वाले कस्टम विभाग के एक अधिकारी की 25वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि अजनारा ली गार्डन सोसायटी में शीश प्रधान (45) परिवार के साथ रहते थे। वह कस्टम विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात थे। सुबह वह रहस्यमय परिस्थिति में अचानक सोसायटी की 25वीं मंजिल से नीचे गिर गए। काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि वह परिवार के साथ सातवीं मंजिल पर रहते थे।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज दोपहर करीब 1:00 बजे शीश प्रधान ने सोसायटी की 25वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है, लेकिन खुदकुशी करने के कारण का भी पता नहीं चल सका है। शीश प्रधान अपने पीछे अपनी पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ कर चले गए हैं। परिवार की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।  पुलिस ने उसके शव को कब्जे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस  मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।