ग्रेटर नोएडा: हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व दैनिक जागरण समाचार पत्र के गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि कानपुर शहर की संस्था ‘मानस संगम’ द्वारा आज यानी रविवार 18 दिसंबर 2022 को संस्था के 53वें स्थापना दिवस पर कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में धर्मेंद्र चंदेल को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व लखनऊ के विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने यह पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल लम्बे समय से हिंदी पत्रकारिता से जुड़े हैं। वर्तमान में वे दैनिक जागरण गौतमबुद्ध नगर के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे अमर उजाला अख़बार में भी अपनी सेवाएं देde चुके हैं।
धर्मेंद्र चंदेल को मिले इस सम्मान पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित गौतमबुद्ध नगर के समाजसेवियों ने ख़ुशी जाहिर की है।