ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रह रहे हजारों प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के तीन शहरों के लिए जल्द ही सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधबार को नोएडा रोडवेज़ डिपो पहुंचकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) एनपी सिंह से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने लिखित ज्ञापन के द्वारा एआरएम एनपी सिंह को अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के करीब 10 हजार लोग रह रहे हैं। और यहाँ से प्रतिदिन कई लोग उत्तराखण्ड के प्रमुख शहरों देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल, कोटद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि शहरों के लिए आवागमन करते रहते हैं। परन्तु वर्तमान ने ग्रेटर नोएडा से उपरोक्त शहरों के लिए सीधी बस सेवा न होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करते हुए पहले यहाँ से ISBT कश्मीरी गेट, आनंद विहार या मोहन नगर जाना पड़ता है। और फिर वहां से उत्तराखण्ड के लिए बस पकडनी पड़ती है। जिसमे पैसे के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है। अगर रोडवेज द्वारा ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के इन शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाए तो यहाँ रह रहे हजारों लोगों को आवागमन में अत्यधिक सहूलियत हो जाएगी।
एआरएम एनपी सिंह ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए समिति की मांग को गंभीरता से लिया और इस पर तत्काल निर्णय देते हुए ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के तीन शहरों कोटद्वार, हरिद्वार तथा रुद्रपुर के लिए सीधी बस सेवा का ट्रायल शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ARM एनपी सिंह ने बताया कि बसों का रूट निर्धारित करके शुक्रवार सुबह यानी (24 मार्च 2023) से ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क/ पारी चौक से उत्तराखंड के तीन शहरों कोटद्वार, हरिद्वार तथा रुद्रपुर के लिए रोड़वेज बसों का परिचालन ट्रायल के तौर पर शुरू करने का निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और इन शहरों के लिए बस सेवा सुचारू रूप से चलने लगेगी.
वहीँ समिति के अध्यक्ष जेपीएस रवार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रह रहे हजारों उत्तराखंड मूल के लोगों की यह एक बड़ी समस्या थी जिसका समाधान एआरएम एनपी सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निकाला गया है। इसके लिए उनहोंने समिति की ओर से एआरएम एनपी सिंह का आभार व्यक्त किया।
बसों की समय सारिणी (24 मार्च 2023 से ट्रायल)
स्टार्ट पॉइंट टाइम एंड पॉइंट
- ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 06:00 AM कोटद्वार
- ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 07:00 AM हरिद्वार
- ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 06:20 AM रूद्रपुर
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जे.पे.एस. रावत के अलावा महासचिव तारादत्त शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार जनेंद्र पाल रावत तथा समिति के वरिष्ठ सदस्य जीसी भट्ट मौजूद रहे।