Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस को ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर की बेटी की हत्या के बाद 23 लाख रुपये लूटने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थानाक्षेत्र के अंतर्गत पुराना सुत्याना गांव में मंगलवार दिनदहाड़े डॉक्टर की बेटी की हत्या कर घर में लूट करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी मेरठ के हस्तिनापुर का रहने वाला है और उसका डॉक्टर के घर आना जाना था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया। डॉक्टर के दोस्त ने ही घटना को अंजाम दिया था। लूट का सामान अभियुक्त के घर से बरामद कर पुलिस वापस लौट रही थी, इसीबीच अभियुक्त ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर उस पर तान दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से सात लाख 58 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। मूलरूप से मेरठ के हस्तिनापुर के रहने वाले डॉ. सुदर्शन बैरागी परिवार के साथ सेक्टर-147 पुराना सुत्याना गांव में रहते हैं। उनका नोएडा के गेझा गांव में क्लीनिक है। मंगलवार दिनदहाड़े उनकी सौतेली बेटी शिल्पी (14) की हत्या कर बदमाश घर में रखी लाखों रुपए की नगदी व सोने- चांदी के आभूषण लूट ले गए थे। घटना के दौरान शिल्पी घर में अकेली थी। डॉ. सुदर्शन बैरागी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ क्लीनिक गए थे।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने बताया कि घटना की छानबीन करने पर सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से काफी अहम सुराग मिले। दूसरे डॉक्टर बैरागी ने गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त प्रदीप विश्वास पर शक जताया था। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। अभियुक्त को गिरफ्तार उसके घर से लूट के 7 लाख 58 हजार रुपए एवं सोने- चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पैसे व आभूषण चावल के कंटेनर में छिपाकर रखा था।
डीसीपी ने बताया कि नगदी व आभूषण बरामद कर पुलिस टीम अभियुक्त प्रदीप विश्वास को देर रात करीब 3 बजे वापस कोतवाली लेकर कोतवाली आ रही थी। तभी रास्ते में पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाकर अभियुक्त पुलिस की पिस्टल छीन फरार होने की कोशिश कर रहा था। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल प्रदीप विश्वास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त को इस बात की जानकारी थी कि डॉक्टर की बेटी घर पर अकेली। साथ ही घर में पैसे होने की भी जानकारी दी थी। दरअसल डॉक्टर ने कुछ समय पहले ही प्लॉट बेचा था। अभियुक्त ने लूट का विरोध करने पर शिल्पी की गला घोटकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। अभियुक्त का पीड़ित के घर पर पहले से आना जाना था। प्रदीप विश्वास मूलरूप से कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ का रहने वाला है। वर्तमान में नोएडा सेक्टर-82 में रहता है।