200 crore drugs recovered in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित मित्रा सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस की स्वाट टीम व बीटा-टू कोतवाली की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से अफ्रीकी मूल के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर 30 किलो मैथाफीटामाइन (एमडीएमए) बरामद किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग दो सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है। शहर में 15 दिन के अंदर दूसरी बार ड्रग्स की फैक्टरी पकड़ी गई है। पुलिस ने पूर्व में सेक्टर थीटा-टू में पकड़े गए नाइजीरियाई नागरिक चिडा इजीअग्वा से पूछताछ व निशानदेही पर यह कार्रवाई की है।

बता दें कि पुलिस ने करीब 15 दिन पहले भी ग्रेटर नोएडा में बीते 16 मई की रात ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश कर तीन सौ करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी। पुलिस ने नौ नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता चला कि जेल भेजा गया आरोपी चिडी इजीअग्वा के इशारे पर ड्रग्स फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपी चिडी इजीअग्वा को मंगलवार को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। आरोपी ने बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र में स्थित मित्रा सोसायटी में उसके अन्य साथियों के द्वारा ड्रग्स फैक्टरी संचालित करने की जानकारी दी गई।

इस पर स्वाट टीम व बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर मौके से तैयार एमडीएमए ड्रग्स व कच्चा माल बरामद किया। पुलिस पकड़े गए आरेापियों से पूछताछ कर रही है। वहीं एक टीम रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ में मिली अहम जानकारी के बाद अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारी व बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों यहां एक साल से ड्रग्स फैक्टरी का संचालन कर रहे थे, जबकि निवासियों का कहना है कि आरोपी कई वर्ष से यहां रहकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे।