Greater Noida news : इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा द्वारा शुक्रवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रज के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। होली के गीतों पर शहर के उद्यमी जमकर झूमे। इस रंगारंग कार्यक्रम में एच- वन इंडिया के जैपनीज प्रतिनिधियों ने भी भारतीय संस्कृति का लुत्फ उठाया। होली के गीतों पर झूमते दिखे।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय के अधिकारी सुनील कुमार, बीपी सिंह, एस जीएसटी के सहायक कमिश्नर श्यामसुंदर पाठक, जीएनआईओटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता, शारदा यूनिवर्सिटी से डॉ. भीम सिंह, अमित सहगल, शारदा अस्पताल से डॉ. रमाकांत द्विवेदी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के  वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम, यूपीसीडा से  पीएन वर्मा, आरके पांडे, फायर ऑफिसर इंदरपाल सिंह आदि ने शिरकत की।

संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया यह कार्यक्रम सभी सदस्यों ने परिवार सहित मनाया, जिसमें फूलों के द्वारा होली खेली गई। ब्रज के कलाकारों द्वारा कृष्ण की रासलीला प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव संजीव शर्मा , कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, पीके तिवारी, एडी पांडे, महेंद्र शुक्ला, मनोज सिंघल, पीएस मुखर्जी , अंकित गोयल, कमल सिंह , पवन गर्ग, विवेक अरोड़ा, राजीव जैन, दिनेश चौहान,अभिषेक जैन, अनूप,  प्रमोद झा,  दर्शन शर्मा , नीरज गुप्ता,  लक्ष्मण सिंह , वीरेंद्र सिंह,  राजीव वर्मा , मधुकर सहाय, इच्छिता जैनवी,  एचएन शुक्ला , अनिल शुक्ला , विनीत त्यागी, हीरा सिंह, सुशील शर्मा, नंदलाल स्वामी, जितेंद्र, हरवीर,सीताराम, अनुज नागर, संजय त्यागी, राहुल जदोन्न, अमित तंवर, नरवीर सिरोही, राजवीर सिंह, एनके चौहान सहित सैंकड़ों उद्यमी शामिल हुए।