world population day

World Population Day 2022: विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर नोएडा जिला अस्पताल सहित गौतमबुद्ध नगर जनपद के हर स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘परिवार नियोजन परामर्श दिवस’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही लक्षित दंपति को परिवार नियोजन क्यों जरूरी है इसके बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित होने वाले परिवार नियोजन परामर्श दिवस को मनाने की तैयारी चल रही है। इस अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी मुहैया कराये जाएंगे। एचडब्ल्यूसी पर कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) कमान संभालेंगे, जबकि अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व्यवस्था देखेंगे।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ.  भारत भूषण ने बताया-सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों  (पीएचसी)  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श दिवस मनाए जाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी हैं।

उन्होंन बताया परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं।

यह हैं लक्ष्य दंपति

  • विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े
  • विगत एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिला जिनका प्रसव हुआ हो
  • लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हों
  • लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो