Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-वन स्थित गैलेक्सी प्लाजा में आज दोपहर एक बजे के करीब एक दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी। देखते ही देखते पूरे फ्लोर पर आग की लपटें और धुआं फैल गया। दुकान के अंदर फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए शीशे तोड़ कर ऊपर से छलांग लगा दी। हालांकि नीचे मौजूद लोगों की सूझबूझ से इनकी जान बच गई। लोगों ने नीचे गद्दा रख दिया था। आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग ऊपर से नीचे कूदते हुए दिखाई दिए।

घटना में एक युवक और युवती घायल हुए हैं, जबकि तीन लोग दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायर विभाग की टीम ने स्थिति पर काबू पाया। बड़ा हादसा होने से बच गया।

पुलिस के मुताबिक ग्रेटर बीफ वेस्ट के गौर सिटी-1 प्लाजा की तीसरी मंजिल पर एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया। धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी उसमें एक युवक विक्रम सिंह और एक महिला वंदना अंदर फंस गए। जान बचाने के लिए वह दुकान की तीसरी मंजिल से खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूद गए।  दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं धुएं में दम घुटने की वजह से महिला अंजलि, मोहित औऱ अक्षय सिंह बेहोश हो गए।

घटना की सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने प्लाजा में लगे फायर सिस्टम के मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।