ग्रेटर नोएडा : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को 15 अगस्त की पावन बेला पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत व स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित कविता, सामूहिक नृत्य व भाषण प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने देश की आन बान और शान की हमेशा रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी हमारा समाज व राष्ट्र प्रगति कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी इन युवाओं की है। शिक्षिकाओं ने छात्रों को राष्ट्रध्वज का सम्मान करने, शांति व भाईचारा बनाए रखने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।