Free-yoga-classes-in-greater-noida

ग्रेटर नोएडा :  भारतीय योग संस्थान जिला ग्रेटर नोएडा के द्वारा “पाँच दिवसीय मोटापा रोग निवारण शिविर” का उत्साहपूर्ण सुभाष चन्द्र बोस पार्क अल्फा 2 में जितेन्द्र भाटी जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा की अध्यक्षता में सफल आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 175 साधकों ने भाग लिया। जिसमें बडी संख्या में नये साधक रहे।

शिविर के चौथे दिन प्रान्त -2 की संगठन मन्त्री भूपेंद्र कौर व पांचवे दिन प्रान्त-2 के मन्त्री विनोद शर्मा के द्वारा अति प्रभावशाली ढंग से योगाभ्यास कराया गया जो आकर्षण का केन्द्र  रहा।

विनोद शर्मा के कर कमलों से इस पार्क में नये केंद्र का उद्घाटन किया गया। श्रीमती रश्मी को बैनर देकर नया केंद्र प्रमुख नियुक्त किया गया। अब इस पार्क में प्रतिदिन सुबह 5 : 30 बजे से 7 बजे तक निः शुल्क योग कक्षा जारी रहेगी।

इस अवसर सीमा गुप्ता, बलजीत नागर, ऐके अरोरा, ब्रजेश शर्मा, योगेश शर्मा, महावीर भाटी, रामवीर भाटी, महेश शर्मा, राजेश भाटी, विरेश भाटी, श्याम लाल, अजयपाल सिंह, सुखवीर सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।