ग्रेटर नोएडा : नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित लॉस्ट लेमन बार में एक ग्राहक की हत्या की घटना के बाद पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग गंभीर हो गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त बार, होस्टल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिये गये है कि किसी भी बार में बाउंसरों को नही रखा जायेंगा. सभी बार संचालकों को निर्देशित किया गया कि ग्राहकों से विन्रम व्यवहार रखें और किसी तरह का दुर्व्यवहार ना किया जायें। यदि जनपद के किसी भी बार में ऐसा होता पाया जाता है तो सम्बन्धित बार के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जिले में स्थित सभी बार,रेस्टोरेंट एवं होटल के संचालकों व कर्मचारियों के चरित्र का सत्यापन किया जाएगा। समस्त बार संचालकों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा बार स्वामी व बार से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों की लिस्ट फोटो और आधारकार्ड 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर 2 सेट में तत्काल आबकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें, ताकि सबका चरित्र सत्यापन कराया जा सके।
संयुक्त आबकारी आयुक्त ने कहा कि यदि किसी बार में किसी व्यक्ति द्वारा कोई अव्यवस्था पायी जाती है या कोई मारपीट या लड़ाई जैसी कोई घटना होने की संभावना रहती है तो तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारियों को सूचित करें, स्वयं से कोई कार्रवाई न करें। बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
बता दें कि नोएडा स्थित गार्डन गलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में सोमवार की बिलिंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान बाउंसरों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।