Manish Kumar Verma DM Gautanbudh nagar

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट सूरजपुर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने और आमजन की समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया है। इससे पूर्व  जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले नजारत का निरीक्षण किया। उसके उपरांत ईआरके कक्ष, जिला मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी टेबल पर अपनी नेम प्लेट एवं उनको सौंपे गए कार्यों की लिस्ट बनाकर चस्पा करें।

साथ ही कार्यालयों में आने वाली जन सामान्य की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की मंशा का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों का रखरखाव एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

राजस्व रिकॉर्ड रूम का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के संबंध में निर्देश दिए।

संयुक्त कार्यालय में जारी किए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के संबंध में गहनता के साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की और संबंधित को निर्देशित किया कि समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए जन सामान्य को चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन डाॅ. नितिन मदान, एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, सिटी जिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार आदि अधिकारी मौजूद रहे।