गाजियाबाद : जिला चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद डॉ. उषा कृष्णा एवं माउंटेन पीपुल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. उमेश पंत की संयुक्त पहल द्वारा ‘हर घर होम्योपैथी’  मुहिम का शुभारंभ किया गया। संस्था की अध्यक्ष सरोज पंत के मार्गदर्शन में यह साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक चलेगा। यह मुहिम गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर चलाई जाएगी. जैसे वृद्धाआश्रम, कुष्ठ रोग आश्रम, ज़िला अस्पताल, मदर एंड चाइल्ड सेंटर, कैंसर, टी.बी सेंटर आदि।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ की तर्ज पर संस्था प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए कृत संकल्प है। शिविर में ज़िला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ उमंग पंत, शक्ति पंत, निधि ने लोगों को होम्योपैथिक प्रिवेंटिव एवं इम्युनिटी के साथ योग को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया. तथा स्वस्थ रहने के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया।