गाजियाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर माउंटेन पीपुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कार्यशाला में पहुंची ब्रह्मकुमारी की सभी बहनों ने संस्था द्वारा बनाये गए स्वास्थ्य मॉडल के बारे में जानकारी ली. साथ ही होम्योपैथिक पद्धति के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के बारे में चर्चा भी की गई।
माउंटेन पीपुल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. उमेश पंत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ की तर्ज पर संस्था प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए कृत संकल्प है।