Colorful beginning of the three-day Utraini-Makaraini Kauthik Mahotsav 2024

उतरैणी-मकरैणी कौथिक महोत्सव 2024: इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय उतरैणी-मकरैणी कौथिक महोत्सव 2024 का आज रंगारंग शुभारंभ किया गया। पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति इंदिरापुरम द्वारा 12 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय उतरैणी-मकरैणी कौथिक महोत्सव 2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर गाजियाबाद सुनीता दयाल एवं संस्था की कार्यकारिणी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद उत्तराखंडी संस्कृति में विशेष महत्व रखने वाले मांगल गीतों की प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें 6 ग्रुपों ने प्रतिभाग किया। मांगल प्रतियोगिता की विजेता गौरीशंकर मंडली बदरपुर दिल्ली की मांगल टीम रही।

उसके बाद दोपहर 3 बजे से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत, लोक गायक प्रकाश काहला, उत्तम रावत, लोक गायिका हेमा जुयाल, प्रियंका तिवारी, पबेती मनराल आदि द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गयी। इस दौरान मुकेश कठैत तथा प्रकाश काहला के गीतों पर दर्शक जमकर थिरके। वहीँ कोमल राणा की डांस टीम की प्रस्तुति दर्शनीय रही।

इस आयोजन में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर रावत, महासचिव दिनेश बडोला, संरक्षक विजय रावत, कार्यक्रम संयोजक चिरंजी लाल भट्ट, कोषाध्यक्ष चंपा मनराल, मोहन नेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक मेहरबान सिंह रावत, वरिष्ठ सलाहकार विनोद कबटियाल, उपाध्यक्ष रूप सिंह रौथाण, कमल खत्री, राकेश नेगी, सुबोध कोटनाला, सचिव नंदन मेहता, व्यवस्थापक शैलेन्द्र रावत, नंदा बल्लभ कोठरी, मंजू मैखुरी, रजनी इष्टवाल, बबिता रावत, विजय गोदियाल, गिरीश रावत, नीलू सती समेत समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्त्ताओं समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

कल के कार्यक्रम

13 जनवरी 2024 (शनिवार) सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक बच्चों की प्रतियोगिता, दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उत्तराखंड की लोक कलाकारों की प्रस्तुति

14 जनवरी 2024 (रविवार) सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 तक मातृशक्ति द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों की प्रतियोगिता, दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 तक जाकर सम्राट प्रीतम भारतवाण की प्रस्तुति।