उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2024: पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति इंदिरापुरम द्वारा इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2024 के दूसरे दिन ललित मोहन जोशी (फौजी) के गीतों की धूम रही।

दूसरे दिन के पहले सत्र में बच्चों के द्वारा पहाड़ी गीतों में खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। उसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर 3:00 बजे से उत्तराखंड के लोक गायक ललित मोहन जोशी (फौजी), सत्येंद्र परिंदियाल, अमित कोहली,  लोक गायिका दीपा चौहान, हेमा आर्य द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण माँ नंदा देवी डोली यात्रा की खूबसूरत झांकी रही। जिसमे कोमल राणा नेगी डांस ग्रुप द्वारा बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एंकर कपिल नेगी द्वारा किया गया।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली भाजपा के प्रदेश मंत्री विनोद बछेती, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा, पार्षद हरीश कड़ाकोटी, पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर रावत, दिलबर सिंह नेगी, दिनेश बडोला, चिरंजी लाल भट्ट, विनोद कबटियाल, जगदीश सिंह रावत, मोहन सिंह नेगी, वीरेंद्र बिंजोला, आशीष नेगी, संदीप रावत, इलम सिंह नेगी, चंपा मनराल, शारदा ध्यानी, मंजू मैखुरी, राधा रावत, रजनी इष्टवाल, बबीता रावत, विजयलक्ष्मी गोदियाल एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। मीडिया प्रभारी की भूमिका में सौरभ कपटियाल एवं गिरीश रावत रहे।

कल के कार्यक्रम

14 जनवरी 2024 (रविवार) सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 तक मातृशक्ति द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों की प्रतियोगिता, दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 तक जाकर सम्राट प्रीतम भारतवाण की प्रस्तुति।