गाजियाबाद: मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कलछीना गांव के पास सोमवार सुबह एक कार और कैब की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 23 वर्षीय कैब चालक मयंक नेगी की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कैब चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड,पौड़ी गढवाल के कल्जीखाल ब्लॉक के कठूड गांव निवासी मयंक सिंह नेगी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह नेगी कैब चलाकर परिवार का लालन पालन करते थे। सोमवार सुबह वह देहरादून से दिल्ली बुकिंग लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कलछीना गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही कार ने उनकी कैब में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कैब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने कैब चालक मंयक सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा कार सवार एक महिला व चालक को हालात गंभीर होने पर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों वाहन कब्जे में ले लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मयंक की मौकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।