गाजियाबाद : सामाजिक संस्था उत्तराखंड एकता समिति इंदिरापुरम द्वारा रविवार को इंदिरापुरम, गाजियाबाद के न्याय खंड -1 स्थित शिवजी पार्क में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड एकता समिति सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समितियो, सोसाइटियों के अलावा गाजियाबाद में रह रहे उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोगों ने स्व. अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात साथ मिलकर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च के दौरान उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोगों ने अंकिता अमर रहे, अंकिता के हत्यारोपियों को फांसी दो आदि नारे लगते हुए भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड की बेटी के हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
इस दौरान उत्तराखंड एकता समिति के अध्यक्ष जगदीश रावत, महासचिव संजय चौहान, निगम पार्षद श्रीमती मीना भंडारी, धरोहर के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, अनुकंपा सोसाइटी के अध्यक्ष चंदन गुसाँई, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिनेश घिल्डियाल, धरोहर समिति वैशाली राजेन्द्र रावत, जय बद्री रामलीला जनार्दन बर्तवाल, जुन्याली न्यूज़ चंद्रमोहन ज्योति, महिला कृतन मंडली लता बावड़ी, गर्जिया सोसाइटी खजान पंत, मिलन सोसायटी धनभीर नेगी, व्यापार मंडल व एक्स आर्मी से हरीश कडाकोटी, भाजपा कार्यकर्ता आनंद पांडेय, भाजपा कार्यकर्ता अनिल रतूड़ी, सुदेश नैथानी, हिमन्सू बिष्ट, दीपक कैंतुरा, संदीप रावत, दिलवर बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, धीरेंद्र दौण्डियाल, अंगद चौहान, विजय रावत, संजय रावत, विपिन भट्ट, बिमला रावत, केशव कृतन मंडली के प्रमोद तिवारी, हरेन्द्र चौहान,चन्दर सिंह राव शिप्रा सनसिटी, आचार्य नरेंद्र जदली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।