Volleyball competition organized on Uttarakhand State Foundation Day

गाजियाबाद: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 9 नवम्बर को स्थानीय युवाओं द्वारा एक भव्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखण्ड के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया, जिन्होंने राज्य निर्माण में अपना अमूल्य योगदान और बलिदान दिया।

इस आयोजन के कार्यक्रम संयोजक नितेश भट्ट तथा सह संयोजक सूरज मेहता रहे। कार्यक्रम के संरक्षक अमित पोखरियाल, राहुल रावत, अजय और रंजीत रावत के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ। प्रारंभ में प्रथम पुरस्कार ₹11,000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹5,100 निर्धारित थे, जिन्हें खिलाड़ियों के उत्साह और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए क्रमशः ₹21,000 और ₹7,100 कर दिया गया।

फाइनल मुकाबला प्रताप विहार क्लब (होम ग्राउंड) और आनंद क्लब, इंदिरापुरम के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में प्रताप विहार क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। विजेता टीम को स्थानीय विधायक द्वारा ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।

पूरा कार्यक्रम उत्साह, उमंग और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हुआ। मैदान पर युवाओं का जोश देखने लायक था। यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का माध्यम बनी, बल्कि उत्तराखण्डी समाज की एकता और संगठनशीलता का प्रतीक भी सिद्ध हुई।